मंगल दोष भात पूजा उज्जैन मंगलनाथ मंदिर
उज्जैन मे मंगल दोष शांति पूजा बुक करने के लिए 24 वर्षो से भी अधिक अनुभवी पंडित जी से संपर्क करे और मंगल दोष पूजा मे कितना खर्च आता है, मंगल पूजा मे कितना समय लगता है? उज्जैन मे पूजा किस स्थान पर होती है? सारी जानकारी ले। अभी सीधे पंडित जी से बात करने के लिए नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे।
- निःशुल्क ज्योतिष परामर्श
- निःशुल्क कुंडली मिलान
- निःशुल्क वास्तु परामर्श
- पूर्णतः वैदिक समाधान
मंगल दोष क्या है?
मंगल ग्रह भी अन्य ग्रहो की तरह 12 भावो मे से किसी एक भाव मे स्थित होता है। इन 12 भावो मे से कुछ भाव ऐसे होते है, जिनके साथ मंगल ग्रह की स्थिति व्यक्ति के जीवन पर दुष्प्रभाव डालती है। यदि किसी की कुंडली मे मंगल ग्रह लग्न भाव, चतुर्थ भाव, सप्तम भाव, अष्टम या द्वादश भाव मे स्थित हो स्थित हो तो, व्यक्ति की जन्मकुंडली मे मंगल दोष या मंगलिक दोष की स्थिति बनती है, और जिस व्यक्ति की कुंडली मे यह योग बनता है उसे मांगलिक कहते है। यह स्थिति वैवाहिक जीवन के साथ आपके दैनिक जीवन के लिए भी उचित नहीं मानी जाती है इसका प्रभाव आपके व्यापार, उधोग और निजी जीवन पर भी दिखाई देता है। कई बार ज्योतिषी मंगल दोष को तीन लग्न ( सूर्य, चन्द्र और शुक्र) से भी देखते है।
कौन से लक्षणो से जाने की कुंडली मे मंगल दोष है या नहीं?
कुंडली मे मंगल दोष होने पर आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर आपको भी यह संकेत अपने जीवन मे दिखाई देते है तो एक बार अपनी कुंडली उज्जैन के अनुभवी पंडित जी को अवश्य दिखाये।
- मंगल दोष के कारण विवाह मे देर होती है और बार बार विवाह मे बाधा आती है।
- विवाह के पश्चात वैवाहिक जीवन मे मे लड़ाई झगड़े बड़ जाते है।
- मंगल दोष के कारण कर्ज की समस्या बनी रहती है।
- किसी दुर्घटना के होने की आशंका बनी रहती है।
- व्यापार मे नुकसान होते रहना।
- यदि मंगल ग्रह चतुर्थ भाव मे स्थित हो तो पारिवारिक सुख मे कमी के साथ कई प्रकार की समस्याए उत्पन्न होने लगती है।
- मंगल दोष के कारण व्यक्ति का स्वभाव तेज़ और गुस्से वाला हो जाता है।
- शारीरिक एवं मानसिक शक्ति मे कमी आने लगती है।
- कुंडली मे मंगल दोष होने से रोग, कलह – क्लेश, और साथ ही आयु क्षीण होने लगती है।
मंगल दोष के जीवन पर प्रभाव: वैवाहिक, स्वास्थ्य और करियर संबंधी चुनौतियाँ
मंगल दोष का प्रभाव व्यक्ति के जीवन के विभिन्न हिस्सो पर पड़ता है। वैवाहिक जीवन में, यह विवाह में देरी, वैवाहिक तनाव या तलाक, रिश्तों में खटास जैसी समस्याएँ ला सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मांगलिक व्यक्ति का विवाह गैर-मांगलिक से होने पर वैवाहिक जीवन प्रभावित होता है। मंगल दोष के कारण स्वास्थ्य से संबन्धित समस्या, व्यक्ति को रक्त संबंधी समस्याएँ, दुर्घटनाएँ या सर्जरी की संभावना बनी रहती है। करियर में, यह व्यक्ति को साहसी और चुनौतियाँ लेने वाला बनाता है, लेकिन अधिक प्रभावी होने के कारण असफलताएँ भी ला सकता है।
मंगल दोष को दूर करने के उपाय कौन-कौन से है?
मंगल दोष के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए आप निम्नलिखित उपायो को अपना सकते है :-
- यदि व्यक्ति की कुंडली मे मंगल दोष हो तो, उसे घर बनवाते समय लाल पत्थर का उपयोग करना चाहिए।
- बंदरो को गुड और चना खिलाने से मंगल दोष के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है।
- दो मुट्ठी मसूर लाल कपड़े मे बाँधकर भिखारी को दान देना चाहिए।
- जहाँ आप सोते है, उस कमरे मे लाल कपड़े मे सौफ बांधकर रखना चाहिए।
शास्त्रानुसार मंगल दोष का रामबाण उपाय उज्जैन मे मंगल दोष निवारण पूजा बताया गया है जो की इस दोष का सबसे सटीक उपाय है। उज्जैन मे पूरे विधि-विधान के साथ इस पूजा को साम्पन्न कराया जाता है।
उज्जैन मे मंगल दोष शांति पूजा कहाँ होती है?
उज्जैन मे मंगल दोष निवारण पूजा के लिए पहले एक मात्र स्थान था जो की आज अंगारेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है यही वह प्राचीन स्थान है जहा पर वर्षो से मंगल दोष शांति, भात पूजा, मांगलिक दोष पूजा का निवारण किया जाता था अब इसके साथ ही एक और नए मंदिर का निर्माण किया गया है जिसको हम मंगलनाथ मंदिर के नाम से जानते है।
उज्जैन मे अंगारेश्वर महादेव और मंगलनाथ मंदिर दोनों जगह पर मंगल दोष निवारण पूजा की जाती है। अगर आपको दोनों मे से एक सबसे उपयुक्त जगह जाना है तो आप अंगारेश्वर महादेव मंदिर को चुन सकते है।
उज्जैन में मंगल दोष पूजा कैसे होती है? पूजा-विधि की जानकारी ले?
मंगल दोष के निवारण के लिए सबसे प्रभावी उपाय है उज्जैन में मंगल दोष निवारण पूजा। पूजा की प्रक्रिया में मंगल यंत्र स्थापना, मंगल मंत्र जाप और हवन शामिल होते हैं।
मंगल दोष निवारण पूजा की प्रक्रिया और महत्व
क्षिप्रा नदी में स्नान: पूजा से पहले स्नान कर आत्मिक शुद्धि करें।
संकल्प और गणेश पूजा: बाधाओं को दूर करने के लिए गणेश जी की पूजा।
मंगल यंत्र स्थापना: मंगल यंत्र को अभिमंत्रित कर स्थापित करें।
मंगल मंत्र जाप: “ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करे।
हवन और विसर्जन: हवन के बाद पूजा सामग्री का विसर्जनकरें।
दान और दक्षिणा: लाल चंदन, लाल वस्त्र और गुड़ का दानकरें।
उज्जैन मे मंगल दोष पूजा में कितना खर्च आता है? (Mangal Puja Cost)
उज्जैन मे मंगल दोष पूजा मे कुल खर्च मात्र ₹2100 से शुरू होकर ₹5100 तक हो सकता है, इसमे हर प्रकार के खर्च को शामिल किया जाता है। अगर कुंडली मे मंगल दोष के अलावा कोई दोष पाया जाता है तो उसका निवारण भी जरूरी होता है तो ऐसी स्थिति मे खर्च थोड़ा बढ़ भी सकता है। इसलिए सबसे पहले आप पंडित जी से संपर्क करके पूर्ण जानकारी ले तभी अपनी पूजा बुक करे।
उज्जैन आने के बाद हो सकता है आपको कुछ लोग बहुत ही कम खर्च और कम समय मे पूजा कराने की बात कहे, धोकाधड़ी से सावधान रहे एसे लोगो से दूर रहे। क्योकि विधिवत पूजा कम खर्च और 2 घंटे से कम समय मे संभव नहीं।
उज्जैन मे मंगल दोष पूजा बुक कराये!
पंडित जी के पास वर्षभर मंगल दोष पूजा के लिए लोग उज्जैन आते है, और दोष से आ रही जीवन की समस्याओ और बाधाओ से छुटकारा पाते है। अगर आप भी उज्जैन मे मंगल दोष निवारण पूजा करवाना चाहते है, तो नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके पंडित जी से बात कर सकते है।
24×7 उपलब्धता
अनुभवी
श्रेष्ठ परिणाम
गोपनीयता
EXCELLENT Based on 13 reviews Posted on Avinash patelTrustindex verifies that the original source of the review is Google. Very helpful and friendly guruji pooja havan personally unki presence mai complete kervayaPosted on Gopal krishna SharmaTrustindex verifies that the original source of the review is Google. Very satisfied by guru Ji's pujaPosted on Shweta SharmaTrustindex verifies that the original source of the review is Google. Very nice gid poojan and kundli anelysisPosted on Gautam NagTrustindex verifies that the original source of the review is Google. Excellent Experience with Manglesh Maharaj ji, Thank you Maharaj ji for everything which u have done for my family n friends.
FAQs Mangal Dosh Puja Ujjain
उज्जैन मे मंगल दोष शांति पूजा कहा होती है?
उज्जैन मे मंगल दोष पूजा करने के लिए दो प्रसिद्ध स्थान है जहा आप मंगल भात पूजा करा सकते है, एक श्री मंगलनाथ महादेव मंदिर और दूसरा प्राचीन श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर मंगल दोष पूजा सम्पन्न की जाती है। मात्र इन दो साथनों पर ही मंगल दोष का निवारण किया जाता है।
उज्जैन मे मंगल दोष निवारण पूजा मे कितना खर्च आता है?
उज्जैन मे मंगल दोष शांति पूजा की कुल लागत आपकी पूजा व्यवस्था व पंडित जी के अनुसार हो सकती है। इसलिए आप पहले पंडित जी से बात करके सुनिश्चित करले जिसके बाद ही अपनी पूजा का दिन बुक करे।
सामान्यत: मंगल दोष पूजा मे 2100 रुपए से लेकर 5100 रुपए तक का खर्च ही आता है।
उज्जैन मे मंगल दोष पूजा बुकिंग की लागत क्या है?
अगर आप उज्जैन मे मंगल दोष शांति पूजा पंडित मंगलेश जी से बुक कराते है तो आपको किसी भी प्रकार का बुकिंग शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
उज्जैन मे मंगल पूजा मे कितना समय लगता है?
मंगल दोष निवारण पूजा मे आपको 2 से 3 घंटे का समय लगता है।
श्री मंगलनाथ महादेव मंदिर मे पूजा मे कितना खर्च आता है?
उज्जैन के मंगलनाथ महादेव मंदिर मे 350 रुपए रसीद शुल्क है, यहा पर भी पूजा खर्च 2100 ही आता है।
अंगारेश्वर महादेव मंदिर मे पूजा मे कितना खर्च आता है?
श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर मे भी 2100 रुपए का खर्च आता है, पर इस प्राचीन मंदिर मे आपको मंगलनाथ धाम से ज़्यादा शांति का अनुभव होगा। क्योकि यहा पर मंगलनाथ मंदिर जितनी भीड़ नहीं रहती है।