मंगल दोष पूजा उज्जैन

उज्जैन मे मंगल दोष निवारण पूजा बुक करने के लिए 21 वर्षो से भी अधिक अनुभवी पंडित जी से संपर्क करे और मंगल दोष पूजा मे कितना खर्च आता है, मंगल पूजा मे कितना समय लगता है? उज्जन मे पूजा किस स्थान पर होती है? सारी जानकारी ले। अभी सीधे पंडित जी से बात करने के लिए नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे।

Mahakaleshwar Ujjain

मंगल दोष क्या है और यह योग कुंडली मे कैसे बंता है?

मंगल ग्रह भी अन्य ग्रहो की तरह 12 भावो मे से किसी एक भाव मे स्थित होता है। इन 12 भावो मे से कुछ भाव ऐसे होते है, जिनके साथ मंगल ग्रह की स्थिति व्यक्ति के जीवन पर दुष्प्रभाव डालती है। यदि किसी की कुंडली मे मंगल ग्रह लग्न भाव, चतुर्थ भाव, सप्तम भाव, अष्टम या द्वादश भाव मे स्थित हो स्थित हो तो, व्यक्ति की जन्मकुंडली मे मंगल दोष या मंगलिक दोष की स्थिति बनती है, और जिस व्यक्ति की कुंडली मे यह योग बनता है उसे मांगलिक कहते है। यह स्थिति वैवाहिक जीवन के साथ आपके दैनिक जीवन के लिए भी उचित नहीं मानी जाती है इसका प्रभाव आपके व्यापार, उधोग और निजी जीवन पर भी दिखाई देता है। कई बार ज्योतिषी मंगल दोष को तीन लग्न ( सूर्य, चन्द्र और शुक्र) से भी देखते है।

इन लक्षणो से जाने कुंडली मे मंगल दोष

कुंडली मे मंगल दोष होने पर आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर आपको भी यह संकेत अपने जीवन मे दिखाई देते है तो एक बार अपनी कुंडली किसी ज्योतिष को अवश्य दिखाये।

  • मंगल दोष के कारण विवाह मे देर होती है और बार बार विवाह मे बाधा आती है। 
  • विवाह के पश्चात वैवाहिक जीवन मे मे लड़ाई झगड़े बड़ जाते है। 
  • मंगल दोष के कारण कर्ज की समस्या बनी रहती है। 
  • किसी दुर्घटना के होने की आशंका बनी रहती है।
  • व्यापार मे नुकसान होते रहना।
  • यदि मंगल ग्रह चतुर्थ भाव मे स्थित हो तो पारिवारिक सुख मे कमी के साथ कई प्रकार की समस्याए उत्पन्न होने लगती है।  
  • मंगल दोष के कारण जातक का स्वभाव तेज़ और गुस्से वाला हो जाता है। 
  • शारीरिक एवं मानसिक शक्ति मे कमी आने लगती है। 
  • कुंडली मे मंगल दोष होने से रोग, कलह – क्लेश, और साथ ही आयु क्षीण होने लगती है। 

मंगल दोष को दूर करने के उपाय

मंगल दोष के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए आप निम्नलिखित उपायो को अपना सकते है :-

  • जातक की कुंडली मे मंगल दोष हो तो, उसे घर बनवाते समय लाल पत्थर का उपयोग करना चाहिए। 
  • बंदरो को गुड और चना खिलाने से मंगल दोष के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। 
  • दो मुट्ठी मसूर लाल कपड़े मे बाँधकर भिखारी को दान देना चाहिए। 
  • जहाँ आप सोते है, उस कमरे मे लाल कपड़े मे सौफ बांधकर रखना चाहिए। 

उज्जैन मे मंगल दोष शांति पूजा कहाँ होती है?

उज्जैन मे मंगल दोष निवारण के लिए पहले एक मात्र स्थान था जो की आज अंगारेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है यही वह प्राचीन स्थान है जहा पर वर्षो से मंगल दोष शांति, भात पूजा, मांगलिक दोष पूजा का निवारण किया जाता था अब इसके साथ ही एक और नए मंदिर का निर्माण किया गया है जिसको हम मंगलनाथ मंदिर के नाम से जानते है। 

उज्जैन मे अंगारेश्वर महादेव और मंगलनाथ मंदिर दोनों जगह पर मंगल दोष निवारण पूजा की जाती है। अगर आपको दोनों मे से एक सबसे उपयुक्त जगह जाना है तो आप अंगारेश्वर महादेव मंदिर को चुन सकते है। अंगारेश्वर महादेव मंदिर मे पूजा कैसे कराई जाती है उसके लिए आप दिये गए नंबर पर कॉल करके पंडित जी से बात कर सकते है। 

उज्जैन मे मंगल दोष शांति पूजा का कितना खर्च आता है? (Mangal Puja Cost)

उज्जैन मे मंगल दोष पूजा मे कुल खर्च मात्र  ₹2100 से शुरू होकर ₹5100 तक हो सकता है, इसमे हर प्रकार के खर्च को शामिल किया जाता है। अगर कुंडली मे मंगल दोष के अलावा कोई दोष पाया जाता है तो उसका निवारण भी जरूरी होता है तो एसी स्थिति मे खर्च थोड़ा सा बढ़ सकता है। हमारी सलाह यही है की पहले आप पंडित जी से संपर्क करके पूर्ण जानकारी ले तभी अपनी पूजा बुक करे।

मंगल दोष निवारण पूजा कराने के लिए संपर्क करे

पंडित जी के पास वर्षभर मंगल दोष पूजा के लिए लोग उज्जैन आते है, और दोष से आ रही जीवन की समस्याओ और बाधाओ से छुटकारा पाते है। अगर आप भी उज्जैन मे मंगल दोष निवारण पूजा करवाना चाहते है, तो नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके पंडित जी से बात कर सकते है।

Mangal Dosh Puja FAQs

मंगल दोष पूजा करने का एक मात्र स्थान उज्जैन है जहा मंगल नाथ मंदिर और प्राचीन अंगारेश्वर मंदिर पर मंगल दोष पूजा सम्पन्न की जाती है। मात्र इन दो साथनों पर ही मंगल दोष का निवारण किया जाता है।

मंगल दोष शांति पूजा की कुल लागत आपकी पूजा व्यवस्था व पंडित जी के अनुसार हो सकती है। इसलिए आप पहले पंडित जी से बात करके सुनिश्चित करले जिसके बाद ही अपनी पूजा का दिन बुक करे।

सामान्यत: मंगल दोष पूजा मे 2100 रुपए से लेकर 5100 रुपए तक का खर्च ही आता है।

अगर आप उज्जैन मे मंगल दोष शांति पूजा पंडित मंगलेश जी से बुक कराते है तो आपको किसी भी प्रकार का बुकिंग शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। 

मंगल दोष निवारण पूजा मे आपको 2 से 3 घंटे का समय लगता है।

Call Now Button