कालसर्प दोष पूजा उज्जैन

उज्जैन मे कालसर्प दोष निवारण पूजा बुक करने के लिए अभी 21 वर्षो के अनुभवी पंडित जी से संपर्क करे और कालसर्प पूजा मे कितना खर्च आता है, कालसर्प पूजा मे कितना समय लगता है?  उज्जैन मे पूजा किस स्थान पर होती है?  सारी जानकारी ले।  अभी सीधे पंडित जी से बात करने के लिए नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे।

कालसर्प दोष क्या है ?

पौराणिक मान्यताओ के अनुसार जब किसी जातक की कुंडली के सभी ग्रह राहू ओर केतू के बीच मे आ जाते है, तब व्यक्ति की कुंडली मे कालसर्प दोष बनता है। पिछले जन्म मे किए गए किसी पाप के दण्ड स्वरूप या किसी निर्दोष जीव की हत्या करने पर भी कालसर्प दोष कुंडली मे दिखाई देता है। कालसर्प दोष के कारण व्यक्ति का जीवन संघर्षो और परेशानियों से घिर जाता है। इसलिए इसे एक घातक दोष के रूप मे देखा जाता है।

कुंडली मे कालसर्प दोष होने के लक्षण

जन्मकुंडली मे कालसर्प दोष पूर्वकर्मो के अनुरूप ही व्यक्ति के समक्ष उत्पन्न होता है। कालसर्प दोष के लक्षण निम्नलिखित है आप इन लक्षणो के आधार पर यह जान सकते है की आपकी कुंडली मे कालसर्प दोष है या नहीं ?

  • ग्रहस्थ जीवन अस्त-व्यस्त हो जाना।
  • शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित होना।
  • किसी कार्य के प्रति उत्साह का आभाव।
  • पारिवारिक विवाद या कलह होना।
  • नकारात्मकता का भाव उत्पन्न होना।
  • निसंतानता की परेशानियो से जूझना। 
  • संपत्ति, धन तथा यश की प्राप्ति न होना। 
  • किसी परिचित व्यक्ति के साथ मधुर तथा मैत्रयी संबंध खराब होना।
  • सर्प संबंधी भय व्यक्ति के मन सदैव बने रहना |
  • जीवन मे मांगलिक या शुभ कार्यो का न हो पाना। 
  • आर्थिक स्थिति पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होना।
  • मृत्यु संबंधी भयावह स्वप्न |
  • जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे व्यवधान उत्पन्न होना। 

कालसर्प दोष शांति के लिए उपाय

यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली मे कालसर्प दोष हो तो कालसर्प दोष के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए व्यक्ति को निम्नलिखित उपायो को अपनाना चाहिए –

  • महामृत्युंजय मंत्र का जाप दिन मे 2 बार करना  11 बार करना चाहिए। 
  • ॐ नागकुलाय विद्महे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्प प्रचोदयात‘ का जाप प्रतिदिन करना चाहिए।
  • सावन के महीने मे प्रत्येक दिन भगवान शिव जी का जलाभिषेक करना चाहिए। 
  • किसी अनुभवी पंडित जी से परामर्श के बाद राहू और केतू की पूजा करना। 
  • 11 सोमवार का व्रत रखना चाहिए। 

कालसर्प दोष दूर करने का आसान उपाय

ऊपर दिये गए उपायो के द्वारा कालसर्प दोष के दुष्प्रभाव को कम तो किया जा सकता है, किन्तु पूर्ण रूप से समाप्त नहीं किया जा सकता है। कालसर्प दोष और उसके दुष्प्रभाव से सदैव के लिए मुक्ति पाने के लिए कालसर्प दोष पूजा उज्जैन मे करवाना ही एक मात्र उपाय है। कालसर्प दोष की पूजा करने के बाद ही आप अपने जीवन मे कालसर्प दोष के कारण आने वाली परेशानियों से मुक्ति पा सकते है। 

उज्जैन मे कालसर्प दोष पूजा मे मात्र 2 से 3 घंटे का समय लगता है जिससे आप इस घातक दोष से मुक्ति पा सकते है।

कालसर्प दोष पूजा मे कितना खर्च आता है?

उज्जैन मे कालसर्प दोष पूजा मे कुल खर्च मात्र  ₹2500 से शुरू होकर ₹11000 तक हो सकता है, यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप कितना खर्च करना चाहते हैं और कैसी व्यवस्था चाहते है या पंडित जी पर निर्भर करते हैं कि वे कालसर्प दोष पूजा के लिए कितनी दान दक्षिणा लेते हैं। हमारी सलाह यही है की पहले आप पंडित जी से संपर्क करके पूर्ण जानकारी ले व पूजन प्रक्रिया समझे उसके बाद ही पूजा बुक करे।

अगर आपकी कुंडली मे कालसर्प दोष के साथ कोई और दोष भी पाया जाता है तो आपका खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है इसलिए एक बार पंडित जी से बात जरूर करे।

उज्जैन में कालसर्प दोष की पूजा कब होती है?

उज्जैन मे कालसर्प दोष पूजा वर्षभर मे कभी भी की जा सकती है किन्तु कुछ वर्ष मे कुछ प्रमुख तिथिया भी होती है, जिन पर कालसर्प दोष की पूजा करने का विशेष महत्व है-

  • त्रयोदशी
  • अमावस्या 
  • पूर्णिमा
  • सूर्यग्रहण 
  • चंद्रग्रहण
  • श्रावण मास (सावन)
  • नाग पंचमी 
  • महाशिवरात्री 

कालसर्प दोष पूजा मुहूर्त (Kaal Sarp Puja Dates 2025)

महीनाशुभ तिथियाँ
जनवरी2, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 16, 20, 22, 25, 29, 30, 31
फरवरी4, 8, 10, 11, 12, 16, 17, 20, 21, 25, 26
मार्च3, 5, 10, 11, 13, 15, 19, 20, 25, 27, 29
अप्रैल9, 10, 16, 17, 21, 22, 24, 26
मई1, 3, 6, 7, 9, 11, 13, 14, 15, 19, 20, 23, 25, 27, 29, 31
जून2, 4, 6, 10, 11, 16, 17, 20, 21, 24, 25, 27, 29, 30
जुलाई3, 5, 7, 8, 13, 15, 20, 21, 24, 25, 27, 29
अगस्त2, 4, 5, 8, 9, 11, 13, 14, 19, 20, 24, 26, 31
सितंबर1, 2, 4, 7, 8, 10, 14, 15, 17, 20, 23, 26, 28, 30
अक्टूबर2, 3, 5, 7, 9, 10, 11, 13, 14, 16, 19, 21, 24, 26, 30
नवंबर1, 2, 4, 8, 9, 11, 13, 14, 18, 20, 21, 23, 25, 26, 29, 30
दिसंबर1, 2, 6, 8, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 26, 28, 30

अगर आप उज्जैन मे कालसर्प दोष निवारण पूजा करवाना चाहते है, तो आप ज्योतिषाचार्य मंगलेश शर्मा जी से संपर्क कर सकते है। पंडित जी के पास वर्षभर कालसर्प दोष निवारण पूजा के लिए लोग आते है, और अपनी समस्याओ और बाधाओ से छुटकारा पाते है। अगर आप भी अपनी किसी समस्या से परेशान है, और उसके समाधान के लिए पूजा करवाना चाहते है, तो नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके पंडित जी से बात कर सकते है।

Call Now Button