विष दोष पूजा उज्जैन

उज्जैन मे विष दोष शांति पूजा बुक करने के लिए 24 वर्षो से भी अधिक अनुभवी पंडित जी से संपर्क करे और विष दोष पूजा मे कितना खर्च आता है, पूजा मे कितना समय लगता है? उज्जैन मे पूजा किस स्थान पर होती है? सारी जानकारी ले। अभी सीधे पंडित जी से बात करने के लिए नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे।

विष दोष क्या है और यह योग कुंडली मे कैसे बनता है?

मंगल ग्रह भी अन्य ग्रहो की तरह 12 भावो मे से किसी एक भाव मे स्थित होता है। इन 12 भावो मे से कुछ भाव ऐसे होते है, जिनके साथ मंगल ग्रह की स्थिति व्यक्ति के जीवन पर दुष्प्रभाव डालती है। यदि किसी की कुंडली मे मंगल ग्रह लग्न भाव, चतुर्थ भाव, सप्तम भाव, अष्टम या द्वादश भाव मे स्थित हो स्थित हो तो, व्यक्ति की जन्मकुंडली मे मंगल दोष या मंगलिक दोष की स्थिति बनती है, और जिस व्यक्ति की कुंडली मे यह योग बनता है उसे मांगलिक कहते है। यह स्थिति वैवाहिक जीवन के साथ आपके दैनिक जीवन के लिए भी उचित नहीं मानी जाती है इसका प्रभाव आपके व्यापार, उधोग और निजी जीवन पर भी दिखाई देता है। कई बार ज्योतिषी मंगल दोष को तीन लग्न ( सूर्य, चन्द्र और शुक्र) से भी देखते है।

Mangal Dosh Puja Ujjain

विष दोष के संकेत (Symptoms of Vish Dosh)

  • मानसिक तनाव और चिंता हमेशा बनी रहना

  • बार-बार रोग होना, विशेष रूप से मानसिक या तंत्रिका संबंधी

  • वैवाहिक जीवन में लगातार तनाव

  • संतान प्राप्ति में बाधा

  • व्यापार या नौकरी में रुकावट

  • नींद न आना या डरावने सपने आना

  • कोई भी कार्य आरंभ करते ही विफल हो जाना

विष दोष दूर करने के उपाय

  • ज्योतिषीय उपाय: ग्रहों की शांति हेतु विशेष मंत्र जाप, रत्न धारण, और अनुष्ठान
  • दान और पूजा: राहु, केतु या शनि संबंधित वस्तुओं का दान
  • विशेष पूजा: विष दोष निवारण पूजा उज्जैन जैसे तीर्थस्थलों में करना अत्यंत लाभकारी माना गया है।
  •  

उज्जैन मे विष दोष पूजा बुक कराये!

पंडित जी के पास वर्षभर विष दोष पूजा के लिए लोग उज्जैन आते है, और दोष से आ रही जीवन की समस्याओ और बाधाओ से छुटकारा पाते है। अगर आप भी उज्जैन मे विष दोष निवारण पूजा करवाना चाहते है, तो नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके पंडित जी से बात कर सकते है।