गुरु चांडाल दोष क्या होता है? और इसके निवारण उपाय क्या है?
गुरु चांडाल दोष क्या होता है? ज्योतिष शस्त्र के अनुसार गुरु चांडाल दोष काफी हानिकारक योग माना गया है, अगर किसी जातक की कुंडली मे यह दोष परिलक्षित हो जाता है तो उन्हे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको गुरु चांडाल दोष क्या होता है? और इस दोष के निवारण के उपाय की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।
गुरु चांडाल दोष क्या है?

जब देवताओं के गुरु बृहस्पति, राहु-केतु के साथ युति करते हैं तो इससे अशुभ योग बनता है. जिसे गुरु चाडांल दोष कहा जाता है. इस दोष के चलते हुए मनुष्य कि कुंडली के अन्य सभी शुभ योग नष्ट हो जाते है, जिसके कारण इस दोष के जातक को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। गुरु चांडाल दोष के जातक का धन व्यर्थ के कार्यों पर खर्च होता. इस योग के प्रभाव से व्यक्ति के मान-सम्मान में गिरावट आती है. और इसी के साथ-साथ व्यापार और नौकरी मे भारी मात्रा मे हानी का सामना करना पड़ता है। और घर परिवार की सुख व समृद्धि का सर्वनाश हो जाता है।
गुरु चांडाल दोष पूजा हेतु संपर्क करे – 9827265140
गुरु चांडाल दोष के लक्षण
गुरु चांडाल दोष के लक्षण निम्नलिखित है
- गुरु चांडाल दोष में अगर राहु का पक्ष बलवान है तो व्यक्ति गलत संगत में पड़ जाता है। ऐसे लोग जुआ और नशा करने लगते हैं।
- गुरु चांडाल दोष के जातक के जीवन से धीरे-धीरे सुख-शांति धीरे-धीरे खत्म हो जाती है।
- गुरु चांडाल दोष से व्यक्ति को धन हानि और मानसिक परेशानियां बढ़ने लगती हैं।
- व्यापार और नौकरी में व्यक्तियों के हाथों से गलतियां होने लगती है जिससे व्यक्ति को काफी नुकसान होता है।
- शैक्षणिक कार्यों में समस्याएं उत्पन्न होंगी।
- दुर्घटना और स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं जातक को परेशान कर सकती हैं।
- परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव।
गुरु चांडाल दोष निवारण उपाय

- पंडितो व पुरोहितो को भोजन का दान करे।
- गुरुवार के दिन मंदिर मे आए हुए भक्तो को मिठाई का दान करे।
- गुरुवार को पीले रंग के वस्त्र धारण करे।
- गुरुवार के दिन वैदिक शास्त्रों का पाठ करें।
- अपने धर्म या पवित्र शास्त्रों का अनादर न करें।
- गुरुवार के दिन घी, हल्दी और पीली तूर की दाल का सेवन करें।
- गुरुवार के दिन वैदिक शास्त्रों का पाठ करें।
- अनैतिक कार्य करने से बचना चाहिए और धर्म के अनुसार उचित कार्य करना चाहिए।
- अपने पसंद के किसी भी गुरु भगवान का अनुसरण करें, उनका ध्यान करें और अपना मन उन्हें समर्पित करें।
गुरु चांडाल दोष निवारण मंत्र

यदि आपकी कुंडली मे भी गुरु चांडाल दोष है और आप इससे काफि परेशान हो चुके है तो आप इस दोष के प्रभाव को कम करने के लिए इन विशेष मंत्रो का ध्यान कर सकते है।
चांडाल दोष निवारण मंत्र-1
ओम गुरुवे नम:
अगर चांडाल योग के कारण बिजनेस, जॉब, शिक्षा से संबंधित समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तो ऊपर दिया गया मंत्र-1 प्रतिदिन 108 बार जाप करे. इससे यह सभी छोटी मोटी समस्या का निवारण हो जाएगा.
चांडाल दोष निवारण मंत्र-2
ओम राहवे नम:
अगर चांडाल योग के कारण मैरिज में बाधा उत्पन्न हो रही हैं. तो ऊपर दिया गया राहू का मंत्र ओम राहवे नम: मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करे. इस मंत्र जाप से विवाह में आ रही बाधा का निवारण होगा.
गुरु चांडाल योग शांति पूजा
यदि आप भी अपने दैनिक जीवन कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे है तो अवश्य ही अपनी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिष को दिखाये और पता करे कहि आपकी कुंडली मे भी गुरु चांडाल दोष तो नहीं है। अगर यह दोष आपकी कुंडली मे परिलक्षित होता है तो इसके परिणाम काफी खतरनाक हो सकते है और इस दोष के चलते हुए आप हमेशा उलझनों मे हि उलझे रहेंगे।
गुरु चांडाल दोष से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए एकमात्र उपाय है गुरु चांडाल योग शांति पूजा यह पूजा सम्पूर्ण होते ही आप अपने दैनिक जीवन मे सुख व समृद्धि का अनुभव ले सकते है और साथ ही साथ किसी अन्य प्रकार के दोष से भी मुक्ति मिल सकती है। गुरु चांडाल की पूजा के लिए उज्जैन बहुत ही सर्वश्रेष्ठ स्थान माना जाता है ।
उज्जैन मे कैसे काराये गुरु चांडाल दोष निवारण पूजा

यदि आपको गुरु चांडाल दोष को लेकर मन किसी भी प्रकार का संकोच है तो आप बिना देरी करे उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य मंगलेश शर्मा जी को अपनी कुंडली दिखाकर मुफ्त मे परामर्श और गुरु चांडाल दोष की सम्पूर्ण जानकारी ले सकते है। पंडित जी के पास वर्षभर उज्जैन मे गुरु चांडाल दोष पूजा के लिए लोग आते है, और अपनी समस्याओ और बाधाओ से छुटकारा पाते है।
अगर आप भी किसी भी प्रकार के दोष से हो रही समस्याओ से परेशान है और समस्या के समाधान के लिए पूजा करवाना चाहते है, तो नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके पंडित जी से बात कर सकते है।