Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain Booking
कालसर्प दोष पूजा उज्जैन मे बुक करने के लिए अभी 21 वर्षो से अधिक अनुभवी पंडित मंगलेश शर्मा जी से संपर्क करे और कालसर्प पूजा मे कितना खर्च आता है, कालसर्प पूजा मे कितना समय लगता है? उज्जैन मे कालसर्प पूजा कहाँ होती है? पूजा संबन्धित सारी जानकारी ले। अभी सीधे पंडित जी से बात करने के लिए नीचे दिये गए मोबाइल नंबर पर कॉल करे।
- निःशुल्क पूजा बुकिंग
- निःशुल्क कुंडली मिलान
- निःशुल्क ज्योतिषीय परामर्श
- पूर्णतः वैदिक समाधान
कालसर्प दोष क्या है ?
पौराणिक मान्यताओ के अनुसार जब किसी व्यक्ति की कुंडली के सभी ग्रह राहू और केतू के बीच मे आ जाते है, तब व्यक्ति की कुंडली मे कालसर्प दोष बनता है। पिछले जन्म मे किए गए किसी पाप के दण्ड स्वरूप या किसी निर्दोष जीव की हत्या करने पर भी कालसर्प दोष कुंडली मे दिखाई देता है। कालसर्प दोष के कारण व्यक्ति का जीवन संघर्षो और परेशानियों से घिर जाता है। इसलिए इसे एक गंभीर घातक दोष के रूप मे देखा जाता है।
कैसे पता करें कुंडली मे कालसर्प दोष है या नहीं? जाने इस दोष के लक्षण?
जन्मकुंडली मे कालसर्प दोष पूर्वकर्मो के अनुरूप ही व्यक्ति के सामने उत्पन्न होता है। कालसर्प दोष के लक्षण निम्नलिखित है आप इन लक्षणो के आधार पर यह जान सकते है की आपकी कुंडली मे कालसर्प दोष है या नहीं ?
- ग्रहस्थ जीवन अस्त-व्यस्त हो जाना।
- शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित होना।
- किसी कार्य के प्रति उत्साह का आभाव।
- पारिवारिक विवाद या कलह होना।
- नकारात्मकता का भाव उत्पन्न होना।
- निसंतानता की परेशानियो से जूझना।
- संपत्ति, धन तथा यश की प्राप्ति न होना।
- किसी परिचित व्यक्ति के साथ मधुर तथा मैत्रयी संबंध खराब होना।
- सर्प संबंधी भय व्यक्ति के मन सदैव बने रहना |
- जीवन मे मांगलिक या शुभ कार्यो का न हो पाना।
- आर्थिक स्थिति पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होना।
- मृत्यु संबंधी भयावह स्वप्न |
- जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे व्यवधान उत्पन्न होना।
कालसर्प दोष शांति के लिए कौन-कौन से उपाय किए जाते है?
यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली मे कालसर्प दोष हो तो कालसर्प दोष के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए व्यक्ति को निम्नलिखित उपायो को अपनाना चाहिए –
- महामृत्युंजय मंत्र का जाप दिन मे 2 बार करना 11 बार करना चाहिए।
- ॐ नागकुलाय विद्महे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्प प्रचोदयात का जाप प्रतिदिन करना चाहिए।
- सावन के महीने मे प्रत्येक दिन भगवान शिव जी का जलाभिषेक करना चाहिए।
- किसी अनुभवी पंडित जी से परामर्श के बाद राहू और केतू की पूजा करना।
- 11 सोमवार का व्रत रखना चाहिए।
कालसर्प दोष दूर करने का सबसे आसान और रामबाण उपाय कौन-सा है?
ऊपर दिये गए उपायो के द्वारा कालसर्प दोष के दुष्प्रभाव को कम तो किया जा सकता है, किन्तु पूर्ण रूप से समाप्त नहीं किया जा सकता है। कालसर्प दोष और उसके दुष्प्रभाव से सदैव के लिए मुक्ति पाने के लिए कालसर्प दोष पूजा उज्जैन मे करवाना ही एक मात्र सटीक उपाय है। कालसर्प दोष की पूजा करने के बाद ही आप अपने जीवन मे कालसर्प दोष के कारण आने वाली परेशानियों से मुक्ति पा सकते है।
उज्जैन मे कालसर्प दोष पूजा मे मात्र 2 से 3 घंटे का समय लगता है जिससे आप इस घातक दोष से मुक्ति पा सकते है।
उज्जैन में कालसर्प दोष पूजा कैसे करायी जाती है? जाने पूजा विधि
उज्जैन प्राचीन काल से ही भारत का एक प्रमुख तीर्थ स्थल माना जाता है। यहाँ स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव का पवित्र धाम है, जहाँ विशेष रूप से कालसर्प दोष निवारण पूजा सम्पन्न करायी जाती है। मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु यहाँ आकर विधि-विधान से कालसर्प दोष पूजा करवाता है, उसके जीवन में चल रही बाधाएँ, अशुभ प्रभाव और ग्रहदोष धीरे-धीरे शांत हो जाते हैं।
कालसर्प दोष पूजा की विधि
स्नान और संकल्प
सबसे पहले स्नान करके शुद्ध वस्त्र धारण करें। पंडित जी के मार्गदर्शन में संकल्प लेकर पूजा का प्रारंभ करें।कलश स्थापना और गणेश पूजन
कलश स्थापना की जाती है और गणेश जी का पूजन कर विघ्न निवारण किया जाता है।नाग-नागिन पूजन
चांदी की नाग-नागिन की प्रतिमा को स्थापित कर उन्हें दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक किया जाता है।राहु-केतु शांति मंत्र जाप
पंडित जी द्वारा राहु और केतु के मंत्रों का जाप किया जाता है। जैसे:ॐ रां राहवे नमः
ॐ कें केतवे नमः
महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक
शिवलिंग पर महामृत्युंजय मंत्र का जाप और रुद्राभिषेक किया जाता है। इससे शिव कृपा से दोष शांति होती है।होम और आहुतियाँ
अग्नि में विशेष आहुतियाँ दी जाती हैं। इस दौरान पंडित जी द्वारा कालसर्प दोष निवारण के लिए विशेष शांति मंत्र पढ़े जाते हैं।आशीर्वाद और प्रसाद वितरण
अंत में आरती कर पूजा संपन्न की जाती है और प्रसाद बांटा जाता है।
उज्जैन मे कालसर्प दोष पूजा मे कितना खर्च आता है?
उज्जैन मे कालसर्प दोष पूजा मे कुल खर्च मात्र ₹2500 से शुरू होकर ₹11000 तक हो सकता है, यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप कितना खर्च करना चाहते हैं और कैसी व्यवस्था चाहते है या पंडित जी पर निर्भर करते हैं कि वे कालसर्प दोष पूजा के लिए कितनी दान दक्षिणा लेते हैं। हमारी सलाह यही है की पहले आप पंडित जी से संपर्क करके पूर्ण जानकारी ले व पूजन प्रक्रिया समझे उसके बाद ही पूजा बुक करे।
अगर आपकी कुंडली मे कालसर्प दोष के साथ कोई और दोष भी पाया जाता है तो आपका खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है इसलिए एक बार पंडित जी से बात जरूर करे।
उज्जैन में कालसर्प दोष पूजा कब होती है?
उज्जैन मे कालसर्प दोष पूजा वर्षभर मे कभी भी की जा सकती है किन्तु कुछ वर्ष मे कुछ प्रमुख तिथिया भी होती है, जिन पर कालसर्प दोष की पूजा करने का विशेष महत्व है-
- त्रयोदशी
- अमावस्या
- पूर्णिमा
- सूर्यग्रहण
- चंद्रग्रहण
- श्रावण मास (सावन)
- नाग पंचमी
- महाशिवरात्री
उज्जैन कालसर्प दोष पूजा के लिए मुहूर्त (2025) कौन-सा है?
महीना | शुभ तिथियाँ |
---|---|
जनवरी | 2, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 16, 20, 22, 25, 29, 30, 31 |
फरवरी | 4, 8, 10, 11, 12, 16, 17, 20, 21, 25, 26 |
मार्च | 3, 5, 10, 11, 13, 15, 19, 20, 25, 27, 29 |
अप्रैल | 9, 10, 16, 17, 21, 22, 24, 26 |
मई | 1, 3, 6, 7, 9, 11, 13, 14, 15, 19, 20, 23, 25, 27, 29, 31 |
जून | 2, 4, 6, 10, 11, 16, 17, 20, 21, 24, 25, 27, 29, 30 |
जुलाई | 3, 5, 7, 8, 13, 15, 20, 21, 24, 25, 27, 29 |
अगस्त | 2, 4, 5, 8, 9, 11, 13, 14, 19, 20, 24, 26, 31 |
सितंबर | 1, 2, 4, 7, 8, 10, 14, 15, 17, 20, 23, 26, 28, 30 |
अक्टूबर | 2, 3, 5, 7, 9, 10, 11, 13, 14, 16, 19, 21, 24, 26, 30 |
नवंबर | 1, 2, 4, 8, 9, 11, 13, 14, 18, 20, 21, 23, 25, 26, 29, 30 |
दिसंबर | 1, 2, 6, 8, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 26, 28, 30 |
कृपया ध्यान दे: उज्जैन आने के बाद हो सकता है आपको कुछ लोग बहुत ही कम खर्च और कम समय मे पूजा कराने की बात कहे, धोकाधड़ी से सावधान रहे एसे लोगो से दूर रहे। क्योकि विधिवत पूजा कम खर्च और 2 घंटे से कम समय मे संभव नहीं।
अगर आप उज्जैन मे कालसर्प दोष निवारण पूजा करवाना चाहते है, तो आप ज्योतिषाचार्य मंगलेश शर्मा जी से संपर्क कर सकते है। पंडित जी के पास वर्षभर कालसर्प दोष निवारण पूजा के लिए लोग आते है, और अपनी समस्याओ और बाधाओ से छुटकारा पाते है। अगर आप भी अपनी किसी समस्या से परेशान है, और उसके समाधान के लिए पूजा करवाना चाहते है, तो नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके पंडित जी से बात कर सकते है।
कालसर्प दोष पूजा उज्जैन – FAQs
कालसर्प दोष के कितने प्रकार होते हैं?
कालसर्प दोष के 12 प्रकार होते हैं, जिनमें मुख्य हैं – अनंत, कुलिक, वासुकी, शंखपाल, पद्म, महापद्म, तक्षक, कर्कोटक, शंखचूड़, घटक, विषधर और शेषनाग कालसर्प दोष।
कालसर्प दोष पूजा क्यों की जाती है?
कालसर्प दोष पूजा विशेष रूप से कालसर्प दोष के नकारात्मक प्रभावों को शांत करने और जीवन में समृद्धि लाने के लिए की जाती है। इस पूजा के प्रभाव से राहु और केतु के अशुभ प्रभाव शांत होते हैं। यह पूजा बाधाओं को दूर करती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाती है।
कालसर्प दोष पूजा उज्जैन में कहाँ कराई जाती है?
उज्जैन में कालसर्प दोष पूजा महाकालेश्वर मंदिर परिसर के पास, शिप्रा नदी के किनारे, अंगारेश्वर मंदिर या विशेष रूप से बनाए गए पूजा स्थलों पर कराई जाती है।
कालसर्प दोष पूजा की लागत कितनी होती है?
उज्जैन में कालसर्प दोष पूजा की लागत आमतौर पर ₹2,000 से ₹5,000 तक होती है। यह राशि अनुष्ठान की जटिलता, मंत्र जाप की संख्या, और पंडितों की संख्या पर निर्भर करती है। सही जानकारी प्राप्त करने के लिए उज्जैन के योग्य पंडित जी से सम्पर्क करें।
उज्जैन में कालसर्प दोष पूजा की बुकिंग कैसे करें?
उज्जैन पहुँचकर अनुभवी पंडितों की मदद से आप यह पूजा आसानी से बुक कर सकते हैं। तथा आप इस पूजा को घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से वैबसाइट द्वारा भी बुक कर सकते है। बुकिंग के दौरान अपनी जन्म कुंडली की जानकारी देना आवश्यक होता है ताकि पूजा सही विधि और शुभ मुहूर्त में संपन्न की जा सके।
Why Choose Pandit Manglesh Sharma Ji ?
24×7 उपलब्धता
अनुभवी
श्रेष्ठ परिणाम
गोपनीयता
EXCELLENT Based on 11 reviews Gopal krishna Sharma2023-12-16Trustindex verifies that the original source of the review is Google. Very satisfied by guru Ji's puja Shweta Sharma2023-10-17Trustindex verifies that the original source of the review is Google. Very nice gid poojan and kundli anelysis Gautam Nag2023-10-17Trustindex verifies that the original source of the review is Google. Excellent Experience with Manglesh Maharaj ji, Thank you Maharaj ji for everything which u have done for my family n friends.